Khabar Haryana : Trusted, Fast & Real News from Haryana
  • 34ºc, Sunny
  • Saturday, 6th December, 2025 08:35 AM
Advertisement
GlobizIT Banner
Advertisement
Top Ad
जुलाई माह में जिला पुलिस द्वारा शराब व मादक पदार्थ तस्करी, चोरी, लूट, सेंधमारी, अवैध असला रखने आदि के 80 मामलों में 112 आरोपी गिरफ्तार,

जुलाई माह में जिला पुलिस द्वारा शराब व मादक पदार्थ तस्करी, चोरी, लूट, सेंधमारी, अवैध असला रखने आदि के 80 मामलों में 112 आरोपी गिरफ्तार,

प्रकाशित: 06 Aug 2025, 11:34 AM

जुलाई माह में जिला पुलिस द्वारा शराब व मादक पदार्थ तस्करी, चोरी, लूट, सेंधमारी, अवैध असला रखने आदि के 80 मामलों में 112 आरोपी गिरफ्तार,



22 लाख 3 हजार 500 रुपए मूल्य की चोरीशुदा जन संपत्ति बरामद,



7 बेल जंपर तथा 9 पी.ओ. भी किए गए काबु,



कैथल, 05 अगस्त ( ) पुलिस द्वारा जिला में एसपी आस्था मोदी के निर्देशानुसार अमन-चैन एवं कानून व्यवस्था कायम रखने के अतिरिक्त नागरिकों को नशे के दुष्परिणाम तथा साइबर अपराध से अवगत करवाने के लिए जागरूक करने सहित अपराधियों के खिलाफ उच्च मनोबल के साथ कर्तव्य पालन करते हुए माह जुलाई के दौरान उल्लेखनीय सफलता हासिल की गई है। शराब व मादक पदार्थ तस्करी, चोरी, लूट, सेंधमारी, अवैध असला रखने आदि के 80 मामलों में 112 आरोपी गिरफ्तार किए गए है। पुलिस प्रवक्ता प्रवीन श्योकंद ने जानकारी देते हुए बताया कि जुलाई माह दौरान संपंती विरुद्ध अपराधियों पर शिकंजा कसते हुए 34 मामलों में 62 आरोपी काबू करके उनके कब्जे से 22 लाख 3 हजार 500 रुपए मूल्य की चोरीशुदा जन संपत्ति बरामद की गई है। गत माह के दौरान मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले अपराधियों के खिलाफ विशेष मुहिम चलाकर एनडीपीएस एक्ट तहत 13 मामले दर्ज करके 18 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। जिनके कब्जे से 5 किलो 335 ग्राम चूरा पोस्त, 242 किलो 26 ग्राम डोडापोस्त, 32 किलो 990 ग्राम गांजा, 5 किलो 294 ग्राम अफीम, 50.157 ग्राम हैरोईन, 42 नशीली गोलियां सहित बड़ी मात्रा में नशीला पदार्थ बरामद किया गया। जुलाई माह के दौरान आबकारी अधिनियम के तहत दर्ज किए गए 33 मामलों में 32 आरोपी गिरफ्तार किए गए है, जिनके कब्जे से 909 बोतल देशी, 184 बोतल हथकढी, 72 बोतल अंग्रेजी शराब तथा 685 लीटर लाहण बरामद हुआ। इसके अतिरिक्त जुलाई माह दौरान पुलिस द्वारा 7 बेल जंपर व 9 पी.ओ. को काबू किया गया। एसपी आस्था मोदी ने कहा कि पुलिस का प्रथम दायित्व आमजन की जानमाल की सुरक्षा करना है। जिला पुलिस अमन-चैन एवं कानून व्यवस्था कायम रखने के लिए अराजक अपराधियों, शराब, नशा व असला तस्करों के खिलाफ उच्च मनोबल के साथ कर्तव्य पालन कर रही है। किसी भी व्यक्ति को कानून व्यवस्था नही बीगडने दी जाएगी। एसपी ने आमजन से भी अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना निर्भिकता से तुरंत पुलिस को दे,ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके।





फोटो नं.1 - एसपी आस्था मोदी



-------------------------------



जमीन बेचने के नाम पर 80 लाख रुपए ठगी मामले में इकनॉमिक सैल द्वारा आरोपी काबू, 2 दिन पुलिस रिमांड हासिल

कैथल, 05 अगस्त ( ) आमजन से ठगी करने वाले आरोपियों पर एसपी आस्था मोदी के आदेशानुसार शिकंजा कसते हुए जमीन बेचने के नाम पर 80 लाख ठगी मामले में इकनॉमिक सैल द्वारा एक आरोपी को काबू करके 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि गांव डयोढखेड़ी निवासी शीशपाल व जोगिंद्र की शिकायत अनुसार वह दोनों भूमि खरीदना चाहते थे। जो डीलर का काम करने वाले खेड़ी निगरा पटियाला पंजाब निवासी कर्मजीत, समाना पंजाब निवासी जोगिंद्र सिंह व अंग्रेज सिंह उनसे मिले व कई गांव में जमीन दिखाई । उन्होने उन्हे गांव शादीपुर तहसील गुहला में 50 कनाल 15 मरले भूमि दिखाई। जो भूमि उन्हें पसंद आ गई। डीलरों द्वारा उन्हे जमीन के मालिक कहकर गांव पलौंदिया जिला पटियाला पंजाब निवासी अमरजीत सिंह व कमलजीत सिंह से मिलवाया और कहा कि यह जमीन इनकी है। 37 लाख 75 हजार रुपए प्रति एकड़ के हिसाब से उनका सौदा तय हो गया। 12 मार्च को 60 लाख रुपए बयाना देकर इकरारनामा करवा दिया गया। 21 अप्रैल को उन्होने 20 लाख रुपए और दे दिए। तथा रजिस्ट्री की तारीख 22 मई तय हुई। 22 मई को वह रजिस्ट्री करवाने के लिए तहसील गुहला गए परंतु आरोपीगण वहां नहीं पहुंचे। उन्होंने गांव शादीपुर पहुंचकर पता किया तो उन्हें पता चला कि आरोपीगण ने षड्यंत्र रचकर यह धोखाधड़ी की है। उनसे अमरजीत, कमलजीत कहकर मिलवाए गए व्यक्ति भी असल में इस नाम के व्यक्ति नहीं है। जिस धोखाधड़ी बारे थाना गुहला में मामला दर्ज किया गया। प्रवक्ता ने बताया कि एसपी आस्था मोदी के आदेशानुसार मामले की जांच इकनॉमिक सैल प्रभारी इंस्पेक्टर ओमप्रकाश की अगुवाई में एएसआई महेंद्र सिंह की टीम द्वारा करते हुए आरोपी नाभा जिला पटियाला पंजाब निवासी राजवंत सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया। उक्त मामले में दो आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका हैं। आरोपी राजवंत ने ठगी के पैसे लेने के लिए अपने बैंक खातों का इस्तेमाल किया था। व्यापक पूछताछ के लिए आरोपी का अदालत से 2 दिन पुलिस रिमांड हासिल किया गया है।

फोटो नं. 2 – धोखाधड़ी के मामले का आरोपी पुलिस गिरफ्त में

---------------------------------

अलग अलग 3 मामलों 35.75 बोतल देशी, 8 बोतल हथकड़ी शराब तथा 550 लीटर लाहण बरामद

कैथल, 05 अगस्त ( ) अवैध शराब तस्करो पर एसपी आस्था मोदी के निर्देशानुसार शिकंजा कसते हुए अलग अलग 3 मामलों में 35.75 बोतल देशी व 8 बोतल हथकढी शराब तथा 550 लीटर लाहण बरामद किया गया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि चौकी किठाना पुलिस के एचसी राकेश कुमार की टीम द्वारा सायंकालीन गश्त दौरान एक गुप्त सूचना मिलने उपरांत किठाना निवासी सुरेश कुमार की दुकान पर दबिश देकर आरोपी सुरेश कुमार उपरोक्त को काबू कर लिया गया।